अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आखिरकार रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा कर दी है। ट्रम्प ने इंडिया समेत कई देशों पर टैरिफ लगा दिया है। केडिया एडवाइजरी के प्रमुख अजय केडिया व बिरदीचंद घनश्याम ज्वैलर्स के प्रमुख डॉ. नवल अग्रवाल के अनुसार अमरीका राष्ट्रपति ट्रम्प ने इंडिया पर 27 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसके कारण दुनिया में ट्रेड वॉर के गहराने की आशंका गहरा गई है। टैरिफ की घोषणा के साथ घरेलू बाजार में चांदी व गोल्ड की रेट्स में तेज गिरावट का रूख बना रहा, जहां गुरुवार शाम 6 बजे तक एमसीएक्स पर चांदी की रेट्स में करीब 5300 रुपए प्रतिकिलोग्राम की गिरावट के साथ चांदी की रेट्स 94400 रुपए प्रतिकिलोग्राम दर्ज की गई तो वहीं एमसीएक्स पर गोल्ड की रेट्स में 1500 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 89252 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई।