देश में समर वैकेशन का दौर शुरू होने वाला है और साथ ही गर्मियों ने भी दस्तक दे दी है। गर्मियों में पर्यटक हिल स्टेशंस पर जाना पसंद करते हैं। इसके अलावा वीजा-फ्री देशों की सैर भी इस बार फस्र्ट चॉइस बन रही है। डोमेस्टिक लेवल पर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट इन्डिया और केरल के लिये पूछताछ ज्यादा की जा रही है। थॉमस कुक प्रवक्ता ने यह कहा है। उनके अनुसार नेपाल, भूटान, थाईलैंड, मालदीव और मॉरिशस इजी एक्सेस वाले डेस्टीनेशंस हैं, इसलिये पसंद किये जाते हैं। एसओटीसी ट्रेवल के पे्रसीडेंट के अनुसार स्विट्जरलैंड, इटली, फ्रांस, स्पेन, हंगरी, आस्ट्रिया और चैक रिपब्लिक टॉप इंटरनेशनल समर डेस्टीनेशन बन रहे हैं। उनके अनुसार थाईलैंड के लग्जरी रिसॉर्ट, मॉरिशस में स्नॉर्कलिंग, मालदीव में मिशेलिन स्टार अंडरवॉटर डाइनिंग ट्यूरिस्ट को आकर्षित करती है। दूसरी ओर फिनोमिनन बेस्ड ट्रेवल भी इमर्ज हो रहा है। जैसे कि फिनलैंड में नॉर्थर्न लाइट्स एक्सपीरियंस, ग्लास डूम्ड इगलू में प्रवास, आर्कटिक ट्रीहाउस स्टे के अलावा साउथ अफ्रीका में सैल्फ ड्राइव एडवेंचर्स भी पसंद किये जा रहे हैं। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इन्डियन ट्यूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी के जनरल सेके्रटरी के अनुसार कॉर्पोरेट्स, लीजर ट्रेवलर्स, वेडिंग्स और समर वैकेशंस के लिये ऑक्यूपेंसी में ग्रोथ देखी जा रही है। होटलों के साथ आल्टरनेटिव अकोमोडेशंस की डिमांड बढऩे लगी है। लग्जरी, मिड-स्केल और बजट सेगमेंट में होटल रूम रेट 10 से 12 प्रतिशत बढ़ रहे हैं। इजीमायट्रिप के को-फाउंडर और सीईओ के अनुसार दिल्ली, मुम्बई, बैंगलुरु में लग्जरी और अपस्केल होटल प्राइस करीब पन्द्रह प्रतिशत बढ़ रहे हैं। अन्य होटलों में छह से बारह प्रतिशत हाइक हो सकता है। मेरियट इंटरनेशनल की सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन वाइस पे्रसीडेंट के अनुसार हमारे देश में गर्मियों के सीजन में पहाड़ी स्थलों पर जाना प्राथमिकता रहती है। ऐसे में मसूरी, ऋषिकेश में डिमांड अच्छी रहेगी। कुर्ग और महाबलेश्वर भी पापूलर डेस्टीनेशंस बन रहे हैं। अपे्रल-जून पीरियड में मेरियट इंटरनेशनल हाई सिंगल डिजिट में राइज देखने की सम्भावना रख रहा है। आईटीसी होटल्स उदयपुर, जयपुर और हिमाचल प्रदेश में महत्वपूर्ण लीजर डिमांड देख रही है। इसके अलावा महाबलीपुरम में बीच रीट्रीट भी पापूलर रह सकते हंै। जानकारों के अनुसार गत वर्ष जनरल इलेक्शंस के कारण होटल बुकिंग्स प्रभावित रही थी, लेकिन चालू वर्ष में सुधार देखने को मिल रहा है। कामत होटल्स के अनुसार रूम रेट 8-12 प्रतिशत अधिक रह सकते हैं। अपे्रल और मई माह में शादियों का सीजन फिर से रहेगा और इसके लिये होटल बुकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। देश में अकोर होटल्स को गोवा, केरल और राजस्थान से हाई समर डिमांड मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि देश में समर वैकेशन सीजन के लिए हॉस्पीटेलिटी इंडस्ट्री फोकस के साथ रैडी हो रही है।