टे्रवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ओयो के जनवरी-मार्च, 2025 क्वार्टर का रेवेन्यू 60 प्रतिशत से अधिक बढक़र 2,100 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है। ओयो के फाउंडर एवं सीईओ रितेश अग्रवाल कहा कि फोर्थ क्वार्टर के रेवेन्यू में तेज उछाल कंपनी की टिकाऊ, लाभदायक वृद्धि को आगे बढ़ाने की क्षमता को दर्शाता है। अग्रवाल ने कहा कि हम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 60 प्रतिशत से अधिक की एन्यूअल रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो 2,100 करोड़ रुपये से अधिक होगा। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि जी6 हॉस्पिटेलिटी के सफल एकीकरण ने कंपनी के रेवेन्यू में 275 करोड़ रुपये जोड़े हैं। जी6 के बगैर भी इसका रेवेन्यू 1,886 करोड़ रुपये पर मजबूत है, जो 42 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। ओयो ने 2024 में ब्लैकस्टोन से जी6 हॉस्पिटेलिटी का अधिग्रहण किया था जो मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड के तहत अमेरिका और कनाडा में लगभग 1,500 स्थलों पर लॉजिंग सेवाओं का परिचालन करती है। ओयो को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 2,000 करोड़ रुपये की कर-पूर्व आय (एबिटा) मिलने की उम्मीद है। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के थर्ड क्वार्टर में ओयो का रेवेन्यू 1,636 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 के थर्ड क्वार्टर के 1,296 करोड़ रुपये से 26 प्रतिशत अधिक है।