टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा कि एआई नौकरियां नहीं छीन पाएगी, बल्कि असली खतरा उन लोगों के लिए है जो नई चीजें सीखने से इनकार करते हैं। नई प्रौद्योगिकियों को व्यापक रूप से अपनाने से कार्यों का विभाजन होगा। चंडोक ने कहा, हमारी पीढ़ी आखिरी है जो स्थिर और लंबी अवधि वाले करियर का आनंद लेगी। माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर के दौरान अपने संबोधन में चंडोक ने कहा, क्या एआई नौकरियां छीन लेगा? मेरा मानना है कि नहीं। एआई नौकरियां नहीं छीन पाएगा। यह नौकरियों का विश्लेषण करेगा और उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बांट देगा। हमारे बच्चे कई तरह के काम करेंगे। लगातार सीखते रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए चंडोक ने कहा कि इस नए एआई युग में असली खतरा नौकरी छूटने का नहीं है। असली खतरा उन लोगों के लिए है जो सीखने से मना कर देते हैं। यंग पीढ़ी में नया सीखने की ललक होने चाहिये और यही उन्हें आगे के लिये तैयार करेगा। लर्निंग प्रोसेस को बनाये रखना ही कॅरियर ग्रोथ का फॉर्मूला तय करेगी। उन्होंने कहा कि हम हर दिन अप्रासंगिकता के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध लड़ रहे हैं और हमें नई चीजें सीखते रहना चाहिए। चंडोक ने सीखने की तुलना ऑक्सीजन मास्क से की।