ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के संबंध में एक मशहूर कहावत है कि जब अमरीकी शेयर बाजारों को ‘छींक’ आती है तो कई अन्य देशों के शेयर बाजारों को ‘निमोनिया’ हो जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स में देखा गया। पिछले सप्ताह अमरीकी स्टॉक मार्केट्स में देखी गई बिकवाली के बाद सोमवार को दुनिया के लगभग सभी अन्य प्रमुख देशों के स्टॉक मार्केट्स में भारी गिरावट देखी गई। ग्लोबल सहित इंडियन स्टॉक मार्केट्स में सोमवार को ‘Trump Terror’ का इंपैक्ट भारी गिरावट के रूप में देखने को मिला। ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर उनकी किसी भी तरह से पीछे नहीं हटने की मंशा से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मच गया। चीन, ताइवान, जापान, ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्सों में तो सोमवार को Lower Circut लग गया जिसके कारण उनमें ट्रेडिंग रोक दी गई। अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर चिंता के बीच सोमवार को भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में बड़ी गिरावट आई। स्थानीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक का गोता लगा गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 743 अंक लुढक़ गया। दस माह में यह शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाये जाने और चीन के जवाबी कदम से आर्थिक नरमी की आशंका के बीच बाजार में गिरावट आई है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,939.68 अंक यानी 5.22 प्रतिशत तक लुढक़ गया था। इंडियन स्टॉक मार्केट्स में गिरावट की व्यापकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार को एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में गिरावट रही। लार्ज कैप से लेकर मिड कैप व स्मॉल कैप से लेकर माइक्रो कैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत टूटकर 22,161.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 1,160.8 अंक तक लुढक़ गया था। हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोडक़र सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 7.33 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि लार्सन एंड टुब्रो 5.78 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नीचे आए। हिंदुस्तान यूनिलीवर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में गिरावट का कारण उच्च अमेरिकी शुल्क और अन्य देशों के जवाबी शुल्क के कारण व्यापार युद्ध शुरू होने की आशंका है।

