कुछ महिने पहले तक इंवेस्टरों के पसंदीदा स्रूश्व प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। असल में पिछले कुछ समय से स्रूश्व कंपनियों के शेयरों से तेजी से ‘पैसा’ बाहर निकल रहा है जिसके कारण अधिकतर कंपनियों के शेयरों में इस दौरान भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 1 महिने के डाटा का एनालिसिस करें तो स्टॉक एक्सचेंजों के स्रूश्व प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कुल 922 कंपनियों के शेयरों में से पिछले 1 महिने में 615 या 67 प्रतिशत शेयर नेगेटिव रिटर्न दे रहे हैं। इनमें से 327 कंपनियों के शेयर तो ऐसे हैं जिनके शेयरों में पिछले 1 महिने में ही 10 प्रतिशत से लेकर 42 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। इस दौरान पॉजिटिव रिटर्न देने वाले स्रूश्व शेयरों की संख्या मात्र 281 ही रही। इनमें से भी 10 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाले शेयरों की संख्या तो मात्र 130 ही रही। स्रूश्व सेगमेंट में भी महंगे यानि हाई पीई-मल्टीपल पर ट्रेड कर रहे शेयरों की कीमतों में अधिक गिरावट आ रही है। स्रूश्व प्लेटफॉर्म पर 40 गुना से अधिक के पीई-मल्टीपल के वेल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे कुल 158 शेयरें में से 93 या 59 प्रतिशत शेयरों ने पिछले 1 महिने में नेगेटिव रिटर्न दिया है।
