चीन ने शंघाई में एक गोल्ड एटीएम लगाया है जो मेटल को मेल्ट कर इसकी प्यॉरिटी टेस्ट करता है। फिर प्यॉरिटी और वजन के आधार पर वैल्यूएशन करता है। केवल 30 मिनट में पैसा कस्टमर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। इस मशीन को चीन के किंगहुड ग्रुप ने लगाया है और इसका पूरा प्रॉसेस पेपरलैस है। यह एटीएम शंघाई के एक मॉल में लगाया गया है। इसमें कम से कम 50 परसेंट प्यॉरिटी और कम से कम 3 ग्राम वजन तक के गहन डाले जा सकते हैं। रिपोट्र्स कहती हैं कि यह एटीएम लगते ही हिट हो गया है और इसके सामने लंबी कतारें लग रही हैं। चीन में चूंकि आर्थिक हालात खराब हैं इसलिए फैमिली गोल्ड बेचने वालों की तादाद बढ़ रही है। सबसे पहले यूजर को गोल्ड एटीएम के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होता है और मई तक के लिए बुकिंग फुल हो चुकी हैं। एक डेमो के दौरान 40 ग्राम गोल्ड चेन का 785 युआन यानी 9200 प्रतिग्राम के हिसाब से वैल्यूएशन कर केवल 30 मिनट में ही 36,000 युआन (लगभग 4.20 लाख रुपये) सीधे कस्टमर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। शंघाई गोल्ड एसोसिएशन के अनुसार स्मार्ट गोल्ड एटीएम की शुरुआत गोल्ड की रीसाइकलिंग को बढ़ावा देने के लिए की गई है। चूंकि पिछले एक साल में गोल्ड की प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं इसलिए लोगों में अपनी गोल्ड ज्यूलरी को कैश करने का ट्रेंड बढ़ रहा है।