यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए एप्पल इंटेलीजेंस अब भारत में भी उपलब्ध है। एप्पल का यह फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि इसे संचालित करने वाले कई मॉडल पूरी तरह से डिवाइस पर ही चलते हैं। एप्पल इंटेलीजेंस एक पर्सनल इंटेलीजेंस सिस्टम है, जो आईओएस 18 के साथ मौजूद है। यह फीचर जनरेटिव मॉडल की पावर को यूजर के पर्सनल कॉन्टेक्स्ट की समझ के साथ जोडक़र उपयोगी और प्रासंगिक इंटेलीजेंस डिलीवर करता है। साथ ही यूजर की प्राइवेसी की भी रक्षा करता है। यह यूजर के लिए राइटिंग टूल्स के जरिए उसके टेक्स्ट को छोटा करने, पू्रफरीड करने, सही शब्दों को चुनने जैसे काम करता है। एप्पल इंटेलीजेंस नोटिफिकेशन को भी समराइज कर सकता है, साथ ही यूजर की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए मैनेज भी कर सकता है।