थाई हॉस्पीटेलिटी कम्पनी दुसित होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने देश में विस्तार करने की घोषणा की है। लग्जरी और अपर मिड-स्केल ब्राण्ड्स के साथ वह टीयर टू और थ्री मार्केट्स को फोकस करेगी। देश में दूसरी पारी की घोषणा करते हुए कहा कि वह आने वाले तीन वर्षों में कम से कम पांच ऑपरेशनल प्रॉपर्टीज लांच कर सकती है। कुल मिलाकर तीन हजार रूम्स शामिल करने की योजना है। दुसित होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने पहली बार वर्ष 2013 में देश में प्रवेश लिया था। बर्ड गु्रप के साथ जॉइंट वेंचर के तहत यह प्रवेश हुआ। यह मैनेजमेंट कॉन्ट्रेक्ट के तहत किया गया वेंचर था। यह सहयोग वर्ष 2017 में समाप्त हो गया। दिल्ली में स्थित दुसित प्रॉपर्टी को रोसिएट होटल्स एंड रिसॉटर््स नाम से रीब्राण्ड किया गया। दुसित ने थाईलैंड माइनर होटल्स को जॉइन किया और देश में दूसरी पारी खेलने के लिये तैयार है। माइनर होटल्स ने पहली लग्जरी प्रॉपर्टी के साथ डेबू किया। अनंतारा प्रॉपर्टी जयपुर में स्थित है और आने वाले एक दशक में पचास होटल लांच करने का प्लान है। दुसित होटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि भारत उनके लिये महत्वपूर्ण मार्के ट्स में से एक है। कम्पनी ने गत वर्ष दिसम्बर में दुसित डी2 ब्राण्ड को फागू, शिमला में लांच किया था। इसके अलावा कर्नाटक में तीन प्रॉपर्टीज साइन की गई हैं। रायपुर, भिवाड़ी, कोलकाता और लोनावला में ‘दुसित प्रिंसेज’ नामक अपर मिडस्केल ब्राण्ड को लांच करने की योजना है। वे देश के छोटे मार्केट्स पर भी फोकस कर रहे हैं। कम्पनी दो बूटिक लग्जरी प्रॉपर्टीज को दुसित कलैक्शन ब्राण्ड नाम से कसोल और मनाली में लांच करेगी। हॉस्पीटेलिटी कन्सल्टेंसी फर्म होटेलीवेट एंड होवार्थ के अनुसार देश में करीब दो लाख ब्राण्डेड होटल रूम्स हैं और वर्ष 2030 तक यह संख्या तीन लाख पहुंच सकती है।