इंडिया में जहां एक ओर मानसून काफी बेहतर देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट का मानसून भी पैसों की बारिश से सरोबार होता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ समय से प्राइमरी मार्केट में मेनबोर्ड आईपीओ व एसएमई कंपनियों के आईपीओ की लगातार एक के बाद एक आईपीओ की झड़ी देखने को मिल रही है। इस लिहाज से प्राइमरी मार्केट में अगले सप्ताह (28 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक) आईपीओ में तेजी देखने को मिलेगी, क्योंकि मेनबोर्ड व एसएमई कंपनियां प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने जा रही है। उल्लेखनीय मेनबोर्ड आईपीओ में लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, आदित्य इंफोटेक, श्री लोटस डवलपर्स एंड रियल्टी, एम एंड बी इंजीनियरिंग, एनएसडीएल व हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एसएमई कंपनियां उमिया मोबाइल, रेपोनो, केटैक्स फ्रैबिक, बीडी इंडस्ट्रीज, मेहुल कलर्स, टकयोन नेटवक्र्स, केश यूआर ड्राइव मार्केटिंग, रेनोल पॉलीकेम, ज्योति ग्लोबल प्लास्ट व फ्लाइएसबीएस एविएशन जैसी कंपनियां प्राइमरी मार्केट में एंट्री मारने को पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते 28 जुलाई से 5 अगस्त तक 5 मेनबोर्ड व 9 एसएमई आईपीओ लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और ये कंपनियां मार्केट से करीब 7500 करोड़ रुपए जुटाएगी।