‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पाद पेश करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक का लक्ष्य आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटाने का है। बयान के अनुसार, कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 640-675 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा और 31 जुलाई को संपन्न होगा। आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। नए निर्गम से हासिल राशि में से 375 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऋण भुगतान तथा शेष का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस निर्गम के प्रबंधक हैं। आदित्य इन्फोटेक के शेयर पांच अगस्त को बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं।