ट्रेवल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टीएससी इंडिया लिमिटेड का 25.89 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई को ओपन होकर 25 जुलाई 2025 को बंद होगा। टीएससी इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर आशीष कुमार मित्तल, पूजा मित्तल व विनय गुप्ता के अनुसार उनकी कंपनी एक ट्रेवल मैनेजमेंट कंपनी है, जो बिजनस टू-बिजनस बी2 बी और कॉर्पोरेट सेक्टर्स के लिए एयर टिकटिंग सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी एयरलाइनों और ट्रेवल एजेंटों के साथ मिलकर उड़ान बुकिंग और कॉर्पोरेट यात्रा योजना सहित किफायती और सुव्यवस्थित यात्रा समाधान प्रदान करती है। कंपनी लचीले बुकिंग विकल्पों के साथ-साथ डोमेस्टिक व इंटरनेशनल दोनों उड़ानों तक पहुंच प्रदान करती है। कंपनी के ग्राहकों में ट्रेवल एजेंसियां, कॉर्पोरेट संस्थाएं और टूर ऑपरेरेट शामिल है। जालंधर, पंजाब में मुख्यालय वाली यह कंपनी अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे इंडिया के कई शहरों में काम करती है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 68 से 70 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी का लक्ष्य ऊपरी मूल्य बैंड पर 36.98 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ के जरिए 25.89 करोड़ रुपए जुटाना है। इस आईपीओ में पूरी तरह से नए शेयर शामिल हैं। कंपनी का शेयर 30 जुलाई को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होना संभावित है। कंपनी 2,100 से अधिक क्लाइंट्स को सर्विसेज देती है। कंपनी प्रतिदिन 420 बुकिंग्स, 3000 बुकिंग्स वीकली के साथ हर माह करीब 12,000 से अधिक बुकिंग्स संभालती है, जो इसके मजबूत क्च२क्च नेटवर्क और एयरलाइंस, ट्रेवल एजेंट्स व कॉर्पोरेट क्लाइंट्स के साथ साझेदारी को दर्शाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 20.59 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 4.72 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 26.32 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 4.93 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया था। कंपनी आईपीओ से प्राप्त होने वाली राशि में से 22 करोड़ रुपए का उपयोग अपनी कार्यशील पंूजी आवश्यकताओं के लिए करेगी और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्यय के लिए करेगी। नई दिल्ली बेस्ड प्रमुख मर्चेंट बैंकिंग कंपनी एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्रा.लि. टीएससी इंडिया आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रही हैं।